बिहार: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, मेट्रो पर काम कर रही जेसीबी से जा भिड़ा ऑटो, 7 लोगों की मौत और 1 घायल

REGIONAL

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है। यह हादसा राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर मंगलवार सुबह हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ‘एक अनियंत्रित ऑटो ने पटना मेट्रो पर काम कर रही जेसीबी को टक्कर मार दी।’

हादसा इतना भीषण बताया जा रहा है कि 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

पटना में हुए सड़क हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह हादसा राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर मंगलवार सुबह हुआ। अधिकारियों ने बताया है कि ‘मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’

मरने वाले सभी सात लोगों की हुई पहचान

इंद्रजीत कुमार दास, मधुबनी
उपेंद्र बैठा, थाना- रोहतास
लक्ष्मण दास, जनकपुर नेपाल
पिंकी देवी, चिरैया थाना, मोतिहारी
मुकेश कुमार साहनी (पिंकी देवी के पति)
रानी कुमारी (पिंकी देवी की बेटी)
अभिनंदन कुमार, (पिंकी देवी का बेटा)
नेहा प्रियदर्शनी, राजापाकड़, वैशाली

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh