मुंबई। ममता और मधुसूदन अग्रवाल फ़ाउंडेशन की पेन-फ़्री महाराष्ट्र पहल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 24 घंटे में सबसे अधिक जोड़ों (घुटनों) की जांच करने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स™ खिताब अपने नाम कर लिया। जापान से आई गिनीज़ निर्णायक सुश्री सोनिया उशिरोगोची ने इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा की।
रिपोर्ट के अनुसार, फ़ाउंडेशन की विशेषज्ञ मेडिकल टीमों ने महाराष्ट्र के वंचित इलाकों से आए 512 मरीजों की लगातार स्क्रीनिंग कर यह नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह उपलब्धि 27–28 नवंबर 2025 को वाशिम ज़िले के रिसोड में आयोजित विशाल जॉइंट हेल्थ कैंप के दौरान हासिल की गई। कैंप में 10 से अधिक ज़िलों से पहुंचे मरीजों के कूल्हों और घुटनों की मुफ्त जांच, मोबिलिटी टेस्ट, दवाइयाँ और आगे की उपचार योजना प्रदान की गई। जिन मरीजों को जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता पाई गई, उनकी पूरी सर्जरी का खर्च फ़ाउंडेशन उठाएगा।
फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री मधुसूदन अग्रवाल ने कहा,
“गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्राप्त करना गर्व की बात है, लेकिन असली उपलब्धि उन लोगों तक पहुँचना है जिन्हें विशेष जॉइंट केयर कभी नहीं मिल पाती। 70 वर्ष की उम्र में मैं इसे अपना कर्तव्य मानता हूँ कि समाज से पाया हुआ समाज को लौटाऊँ।”
अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ₹70 करोड़ देने की घोषणा भी की। अब तक फ़ाउंडेशन 214 मेडिकल कैंप, 39,000 से अधिक लाभार्थी और सैकड़ों जीवन-परिवर्तनकारी सर्जरियों के माध्यम से महाराष्ट्र के वंचित समुदायों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर चुका है।
-अनिल बेदाग/ up18 News
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025