चुनाव आयुक्त के खिलाफ विपक्ष ला सकता है महाभियोग, लोकसभा में लगे वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे

NATIONAL

नई दिल्ली । मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ विपक्ष संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया ब्लॉक की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाने की बात कही है। इसको लेकर बैठक में प्रस्ताव भी लाया गया है। हालांकि अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव समेत सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों की तरफ से चुनाव आयोग पर पिछले कई दिनों से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर राहुल गांधी की तरफ से बीते दिनों एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया था, जिसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला था. कांग्रेस के आरोपों के बाद चुनाव आयोग की तरफ से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की गई थी. इसमें आयोग ने अपना पक्ष रखा था और विपक्षी दलों को चेतावनी दी थी कि उनके कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति न करें. अब इस मामले पर विपक्षी राजनीतिक दलों ने नाराजगी जाहिर की है।

इधर, संसद में सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नारेबाजी की। सांसदों ने वोट चोर गद्दी छोड़ और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh