Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भगवान महावीर स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर दादाबाड़ी के तत्वावधान में कार्तिक पूनम पर श्री वर्धमान महावीर स्वामी मंदिर दादाबाड़ी (सेठ का बाग) के वार्षिकोत्सव पर मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की पूजा बृजेंद्र लोधा एवं उषा वेद ने पढ़ाई गई। भगवान को पालकी में विराजित कर दादाबाड़ी प्रांगण में भजन और नृत्य करते हुए भ्रमण कराया गया। अंत में दीपदान हुआ जिससे दादाबाड़ी परिसर प्रकाशमान हो उठा।
संघ के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि सबसे पहले नवांणु पूजा पढ़ाई गई। भगवान की पालकी यात्रा में श्रावक और श्राविकाओं का उत्साह देखते ही बनता था। दादा गुरुदेव मंदिर दादाबाड़ी में श्री बृजेंद्र लोढ़ा ने गुरुदेव की पूजा पढ़ाई।
उन्होंने बताया कि भगवान महावीर स्वामी मंदिर, कलिकुंड पार्श्वनाथ मंदिर, भैरों बाबा और हीर विजय सूरी महाराज के मंदिर कुशल गुरुदेव की दादाबाड़ी में दीपदान किया गया। दीपदान का अलौकिक दृश्य देखकर श्रद्धालु भक्ति भावना में डूब गए। स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया।
जाने-माने शू डिजाइनर देवकी नंदन सोन की बात जूता बनाने वालों को बुरी लग सकती है
सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार श्री अशोक जैन सीए, राजकुमार जैन, सुनील कुमार जैन, आशीष जैन परिवार और श्री अशोक, धीरज, गौरव, नितिन ललवानी परिवार रहे।
इस अवसर पर संजय दूगड़, अजय चौरड़िया, शरद चौरड़िया, कमलचंद जैन, सुनील जैन, दुष्यंत जैन, सुशील जैन, संदेश जैन, अर्पित वेद, अशोक कोठारी, विनय वागचर, ध्रुव जैन, केके कोठारी, अंकित पाटनी, अजय, अभिलाष, प्रेम ललवानी, दीपेश, अमित सेठिया, आदित्य, अजीत जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025