विधि विश्वविद्यालय, आईटी सिटी और फिल्म सिटी की स्थापना की उठी मांग
बालिकाओं के लिए वैक्सीन अभियान का आह्वान
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.आगरा। “समाज को सशक्त करने की दिशा में उद्योगपतियों की बड़ी भूमिका होती है, और नेशनल चैंबर इस भूमिका को निष्ठा से निभा रहा है” — यह उद्घोष था उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का, जब वे आगरा के डी ग्रांड मार्किस में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के 77वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने मंच से सामाजिक संदेश देते हुए नारा दिया — “उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में।”
चैंबर ने मनाया 77 वर्षों की सफलता का गौरव
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल चैंबर के अध्यक्ष संजय गोयल ने की। उन्होंने बताया कि संस्था की स्थापना जुलाई 1949 में मात्र 7 सदस्यों के साथ हुई थी। आज यह संस्था उद्योग एवं व्यापार जगत का वटवृक्ष बन चुकी है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभाई है।
पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता को सर्वोच्च सम्मान
चैंबर के दो बार अध्यक्ष रह चुके श्री अतुल गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वे 2014-15 और 2024-25 में अध्यक्ष पद पर रहे हैं।
पूर्व अध्यक्षों और विशिष्ट सहयोगियों का अभिनंदन
सम्मानित पूर्व अध्यक्षों में शामिल हैं — के.के. पालीवाल, एस.एस. गोयल, राजकुमार अग्रवाल, अमरनाथ कौशल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय। विशिष्ट सहयोग के लिए विपिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता एवं डी ग्रांड मार्किस को सम्मानित किया गया।
विधि विश्वविद्यालय और फिल्म सिटी की मांग
अध्यक्ष संजय गोयल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि आगरा में विधि विश्वविद्यालय, आईटी सिटी, फिल्म सिटी एवं फिल्म सेंटर विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।
बालिकाओं के स्वास्थ्य की चिंता और वैक्सीन की अपील
राज्यपाल ने कहा कि 8 से 15 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। उन्होंने इसे लेकर एक राष्ट्रव्यापी जन-जागरूकता अभियान चलाने की अपील की।

“उतना ही लो थाली में…” का सामाजिक संदेश
“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में।” — यह नारा देते हुए राज्यपाल ने भोजन की बर्बादी रोकने और बचा हुआ भोजन जरूरतमंदों को देने का आह्वान किया।
योग से मिलेगा समाज को समाधान
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान सामाजिक अशांति और तनाव का समाधान योग में है। “योग करे, रोग टले और विवाद मिटे।”
अतिथियों के विचार
कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि “चैंबर उद्योग और व्यापार की समस्याओं का समाधान हर स्तर पर करता है।”
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कहा कि “चैंबर आगरा की पहचान है।”
संचालन और सहभागिता
संचालन मनीष अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सीताराम अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष) द्वारा किया गया।
प्रमुख उपस्थित गणमान्यजन
जिलाधिकारी: अरविंद मल्लप्पा बंगारी
विधायक: जी.एस. धर्मेश
चैंबर पदाधिकारी: संजय गोयल, विवेक जैन, संजय अग्रवाल
पूर्व अध्यक्षगण: योगेन्द्र सिंघल, शिवकुमार अग्रवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, महेन्द्र सिंघल, श्रीकृष्ण गोयल आदि
अन्य सदस्य: शलभ शर्मा, मनोज बंसल, नीतेश अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, विकास चतुर्वेदी, ऋषि गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, सचिन सारस्वत, राजकुमार भगत, विष्णु भगवान अग्रवाल, सुनील सिंघल आदि।
✍️ संपादकीय
77 वर्ष केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि संघर्ष, सेवा और संकल्प की कहानी है। नेशनल चैंबर ने जिस प्रकार उद्योग एवं व्यापार को दिशा दी है, वह अनुकरणीय है।
“उतना ही लो थाली में” और बालिकाओं के कैंसर वैक्सीनेशन जैसे विचार इसे केवल समारोह नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन बनाते हैं।
यह चैंबर का भविष्य की ओर सार्थक और सशक्त कदम है।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025