आगरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के 54 वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ द्वारा शहर में वाहन रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत नारियल फोड़कर वाल्मीकि वाटिका, सुभाष पार्क से हुई, जो पंचकुड्या, कोठी मीना बाजार, सिर की मंडी, लोहा मंडी, जगदीशपुरा, थाना जगदीशपुरा होते हुए सिकंदरा-बोड़ला रोड स्थित एसी वाले हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।
रैली में 50 से अधिक चार पहिया वाहन और सैकड़ों दोपहिया वाहन शामिल हुए। वाहनों को केसरिया झंडों, फूलों और पोस्टरों से सजाया गया था। नागरिकों द्वारा जगह-जगह फूल वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार गुप्ता, गंगा धाकड़, अश्वनी शर्मा, राजेश शर्मा, किशन गुप्ता, नितिन राजपूत, गौरव अग्रवाल व पंकज गौतम, दीपक प्रजापति, मीनू अग्रवाल, पूनम पचौरी, सुषमा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026