shri agrawal sangh

महाराजा अग्रसेन की 5146वां जयंती पर श्री अग्रवाल संघ करेगा सबसे बड़ा कार्यक्रम, पढ़िए Full Detail

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. श्री अग्रवाल संघ, प्रताप नगर, जयपुर हुस के बैनर तले पूज्य महाराजा अग्रसेन का 5146वां जयंती महोत्सव शुरू हो रहा है। 24 से 27 सितंबर, 2022 तक चलने वाले इस महोत्सव की आमंत्रण यात्रा पूरे जयपुर हाउस क्षेत्र में भ्रमण करेगी। समस्त वैश्य समाज के परिवारों को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे।

 

47 साल से निकाली जा रही शोभायात्रा

श्री अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष पार्षद मुकुल गर्ग ने बताया की आज से 47 वर्ष पूर्व संस्था के संस्थापक सदस्य बी एस गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की शोभायात्रा की शुरुआत की गयी थी। इसके बाद से अनवरत यह परंपरा चली आ रही है। कोरोना काल में एके वर्ष आयोजन नहीं हो पाया और दूसरे वर्ष सिर्फ औपचारिक आयोजन ही हो पाया है। इस बार पूरा समाज महोत्सव में प्रतिभाग के लिए काफी उत्सुक है।

 

24 सितम्बर का कार्यक्रम

आगरा के जयपुर हाउस स्थित बुर्जी वाले मंदिर में  आयोजन की कार्यक्रम विवरण पत्रिका के विमोचन के बाद महामंत्री सुनील मित्तल ने बताया कि शनिवार 24 सितंबर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर बुर्जी वाले मंदिर के मेन गेट से आमंत्रण यात्रा प्रारंभ होगी।र डी ब्लॉक होते हुए केशव कुंज, प्रतापनगर चौराहा, मानस नगर, पांडव नगर, केनरा बैंक मोड़ से बैंक कालोनी होते हुए टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस, प्रभु नगर, जेनेसिस हॉस्पिटल खतैना रोड होते हुए जगन्नाथ पुरम, पारस पर्ल्स, जयपुर हाउस मार्केट, गजानन नगर से गुजरते हुए टीटू भाई, कन्हैया लाल चांदी वालों के घर पर जलपान के साथ समाप्त होगी। इस दौरान सभी पीले वस्त्रों को धारण कर यात्रा में शामिल होंगे।

 

दोपहर 2 बजे कांच की बोतल सज्जा, 3 बजे से आभूषण बनाओ प्रतियोगिता, 3 बजकर 15 मिनट से नेल आर्ट कॉम्पटीशन और केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, पोस्टर सज्जा, चित्रकला प्रतियोगिता, यशोदा मां द्वारा लल्ला (कन्हैया) का श्रृंगार प्रतियोगिता, मीराबाई द्वारा लड्डू गोपाल श्रृंगार प्रतियोगिताएं महिलाओं की प्रतिभा का सम्मान और आदर्श प्रस्तुत करने वाली होंगी।

25 सितम्बर का कार्यक्रम

25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से अग्रवंश सामान्यज्ञान प्रतियोगिता, आओ कुछ अच्छा बनाएं प्रतियोगिता, फल एवं सब्जी सज्जा, फैंसी ड्रेस कंपटीशन आयोजित होगी और करीब 1000 महिलाएं हरे रंग के वस्त्र धारण कर मेहंदी और महिला संगीत के आयोजन में प्रतिभाग करेंगी।

 

26 को ध्वजारोहण के साथ निकलेगी शोभायात्रा

संयोजक दिनेश अग्रवाल ‘स्टील’ ने बताया कि 26 सितम्बर के आयोजन महोत्सव का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन हैं। सुबह 8 बजे बुर्जी वाले मंदिर पर ध्वजारोहण, महाराजा अग्रसेन प्रतिमा माल्यार्पण, हवन और श्रद्धा सुमन अर्पण और प्रसाद वितरण के बाद शाम 6 बजे से महाराज अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। इसमें महाराज के स्वरूप में गौरव अग्रवाल और महारानी के रूप में उनकी पत्नी पलक अग्रवाल होंगी। समाज के 18-18 बालक बालिकाएं राजकुमार और राजकुमारी के स्वरूप बन शामिल होंगे। 1000 महिलाएं भव्य आरती करेंगी। नगर भ्रमण के बाद यात्रा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर समाप्त होगी।

 

27 सितम्बर को मेधावी छात्र सम्मान

कोषाध्यक्ष विष्णु गोयल 27 सितंबर को अग्रसेन भवन लोहामंडी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान होगा। समाज के विशिष्ट लोगों और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं और पत्रकार गणों का सम्मान किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय उपस्थिति

आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष मुकुल गर्ग पार्षद, महामंत्री सुनील मित्तल, कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गोयल एडवोकेट, उपाध्यक्ष गौरव बंसल (धूम पायल) ,उपाध्यक्ष डॉ. अम्बरीश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विशेष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल ‘स्टील’,  राजीव अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रवि शंकर बंसल, विवेक गोयल, सागर बंसल, आलोक जैन, आशीष गर्ग, प्रतीक गोयल, आलोक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजू गर्ग, अंकुर अग्रवाल सीए की भूमिका रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh