हिजाब विवाद पर असम के सीएम ने कहा, ये कांग्रेस प्रायोजित इस्लाम

POLITICS


हिजाब विवाद पर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- ये कांग्रेस प्रायोजित इस्लाम असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है वो ज्ञान का मसला नहीं है, बल्कि ज्ञान के मंदिर में धर्म का मसला है. उत्तराखंड में चुनावी सभा करने आए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- अगर आप हिजाब पहनकर जाते हैं, तो शिक्षक को कैसे मालूम होगा कि आप समझ रहे हैं या नहीं समझ रहे हैं. क्लास में एक छात्र हिजाब पहनकर बैठेगा, तो दूसरा कोई अन्य ड्रेस में. ये क्या मामला हो रहा है. तीन साल पहले तो कोई भी नहीं बोला था कि कॉलेज में हिजाब पहनना है.
असम के सीएम ने कहा कि हिजाब को मुद्दा ही नहीं है. इसका मुद्दा कांग्रेस ने बनाया है. पिछले दिनों कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद राज्य के कई हिस्सों में फैल गया था. कई जगह हिजाब समर्थक और हिजाब विरोधियों में टकराव भी हुआ था. कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में इस पर रोक लगाने से मना कर दिया. ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुँचा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है.
उन्होंने इस पर सवाल उठाया कि कोर्ट में हिजाब को लेकर जो मामला है, उसमें कांग्रेस के ही नेता क्यों हिजाब के पक्ष में खड़े हैं. असम के सीएम ने कहा कि ये देश को तोड़ने का षडयंत्र है. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- अभी मुसलमान समाज को सबसे अधिक शिक्षा की ज़रूरत है. उनको हिजाब की ज़रूरत नहीं है. मुसलमान बेटियों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है डॉक्टर बनने की, इंजीनियर बनने की. मैं तो दो इस्लाम मानता हूँ- एक धार्मिक इस्लाम और एक राजनीतिक इस्लाम. जो कांग्रेस इसको सपोर्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि धार्मिक इस्लाम क़ुरान के हिसाब से जाएगा, जहाँ ज्ञान ही सबसे बड़ा मुद्दा होगा. बाक़ी तो कांग्रेस प्रायोजित इस्लाम है.
-एजेंसियां