Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारी बारिश के बावजूद नगरनिगम का सरकारी अमला दिनभर जलभराव वाले स्थानों पर जलनिकासी कराने के लिए कवायद करता रहा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अल सुबह ही सभी जोनल अधिकारियों एसएफआई के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। किसी भी कीमत पर जलभराव न होने देने की सख्त हिदायत दी। साथ ही जलभराव रोकने के लिए अधिकारियों के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं।
नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त सुरेंन्द्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिया गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा आदि ने शहर के सभी सौ वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। नाले नालियों में जहां भी इस दौरान कचरा फंसा हुआ दिखाई दिया उसे तत्काल निकलवाया गया। मौके पर तैनात सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे बराबर नालों पर लगी जालियों पर नजर रखें।
100 वार्डों में जलनिकासी को लगाये गये 40 मड पंप
जलभराव को देखते हुए जलनिकासी को सभी वार्डों में नगर निगम की ओर से चालीस मड पंप स्थापित किये गये हैं। ये मंड पंप सोहल्ला, नरीपुरा, नरीपुरा श्मशानघाट,राधे वाली गली,खबासपुरा दरगाह,,खबासपुरा कब्रिस्तान ,नरीपुरापुलिया,टेढ़ी बगिया पक्की तलैया, टेढ़ी बगिया माता वाली गली, टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड,खेरिया मोड,नगला परसोती,उर्खरा मीरा विहार ,हमीद नगर,बजरंग नगर, रघुवीर नगर, छलेसर पोखर, सुशील नगर, नगला मेवाती, शास्त्रीपुरम, पुरा गोवर्धन, नगला नहेरा, छलेसर मंदिर गली, दहतोरा तलाब, शारदा विहार, बूढ़ी का नगला, शाहगंज नाला, दहतोरा स्कूल, जसवंत नगर, मंदिर वाली पोखर, कंचन विहार, भीमनगर, चमरौली, शाहदरा कृष्णा कुंज, कर्मशाला कार्यहेतु, प्रकाश नगर, विकास नगर, नवीन नगर,सौ फुटा।

चार पंप किराये पर लेकर लगाए
नगर निगम ने जलनिकासी को चार मड पंप किराये पर लेकर भी लगाये हैं। इन पंपों को शंकरगढ़ पुलिया, मंदबुद्धि शास्त्रीपुरम, सेवला जाट, गोल चक्कर शास्त्रीपुरम में लगाया गया है।
आाधा दर्जन सीवर जेट मशीनें भी लगाई गईं
सड़क और बेसमेंट आदि में हुए जलभराव की निकासी के लिए निगम की ओर से आधा दर्जन सीवर जेट मशीनों का उपयोग भी किया जा रहा है। इसके अलावा बारिश के दौरा गिरे पेड़ों, नालों की दीवारों व मकान आदि का मलवा हटाये जाने के लिए हर जोन में दो-दो कुल आठ जेसीबी भी चलाई जा रही हैं।

महापौर, नगर आयुक्त ने भारी बारिश के अलर्ट को लेकर जिलाधिकारी के साथ की बैठक
आगरा। आगरा में दो दिन से बारिश हो रही है और दो दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट है। ऐसे में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और अपर नगर आयुक्त एसपी यादव ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के साथ गुरुवार को बैठक की। बैठक में शहर के निर्णय लिया गया कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शहर के बड़े नालों के किनारे बसी बस्तियों, पुराने शहर में लगातर मॉनिटरिंग की जाए, जिससे कि किसी भी प्रकार से बारिश की आपदा से कोई जनहानि नहीं हो।
इसके लिए नगर निगम की टीम के द्वारा नालों और पुराने शहर की मॉनिटरिंग की जाएगी और जहां भी कोई परेशानी दिखेगी तुरंत रिस्पॉन्स टीम जाकर मोर्चा संभालेगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहले से जलजमाव को लेकर कार्य किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में पंप आदि लगाकर पानी निकाला जा रहा है।

महापौर ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है, मौसम विभाग द्वारा अभी और भारी बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायतें जारी की हैं कि मानसून सीजन तक कोई भी अपने मोबाइल बंद नहीं करेंगे और 24 घंटे ऑन रखेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की टीम मॉनिटरिंग करेगी।
इसके साथ ही नगर निगम के सभी शेल्टर होम की व्यवस्थाओं को बेहतर करके जरूरतमंद लोगों को उनमें आश्रय देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस भारी बारिश से कोई भी जनहानि न हो। शहर की वाल्मीकि और दलित बस्तियों में निगम की टीम द्वारा मॉनिटरिंग करने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि अलग अलग टीम बनाकर शहर के बड़े और पुराने नालों की मॉनिटरिंग की जा रही है और शेल्टर होम को सक्रिय कर दिया गया है। यहां पर कोई भी जरूरतमंद आकर ठहर सकते हैं।
- शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी परशुरामपुरी, जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री का जताया अभार - August 20, 2025
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025