मंगलायतन विश्वविद्यालय में मनाई गई बसंत पंचमी

REGIONAL

Aligarh (Uttrar Pradesh, India) । कोयल के कंठ से निकली मधुर वाणी और खेतो में लहराती हुई पीली सरसो इस बात का इशारा करती है की बसंत पंचमी का पावन त्योहार आ चुका है। मंगलायतन विश्वविद्यालय में मंगलवार के दिन बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इसका आयोजन विश्वविद्यालय के आईईआर डिपार्टमेंट द्वारा हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई जिसके साथ ही छात्रों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।

आईईआर डिपार्टमेंट की छात्रा आकांक्षा और रूबी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र अरविंद कुमार ने कविता अथवा छात्रा इशना ने अपने शब्दों से सकारातमक विचार रखे। कुलपति प्रो केवीएसएम कृष्णा ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को ज्ञान के महत्व के बारे में बताया तथा कैसे हम ज्ञान को अधिक से अधिक फेला सकते है यह समझाया। डायरेक्टर आईईआर डॉ. दिनेश पांडेय ने पुराणों में माता सरस्वती की महिमा का ज़िक्र किया, उन्होंने कहा सिर्फ भारत में ही नहीं, अलग-अलग देशों में सरस्वती माता का पूजन पूरी आराधना से किया जाता है। मानविकी संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन ने तिलक लगाने के महत्व का विवरण दिया। साथ ही आधुनिक काल में धर्म का उद्देश्य समझाया।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन एन्ड डायरेक्टर प्रो. शिवाजी सरकार ने छात्रों को बसंत पंचमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस त्योहार का सीधा संबंध श्रृष्टि के निर्माण से है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रेरणा का स्त्रोत केवल किताबे नहीं होती, इसके लिए जागरूकता एक अहम अंश है। कार्यक्रम का संचालन ऋषानशु सिंह ने किया तथा आभार डॉ. शिव कुमार ने व्यक्त किया। दिनेश व्यास ने पूजा सम्पन्न कराई। इस दौरान डॉ सिद्धार्थ जैन, डॉ दीपशिखा सक्सेना, रामकुमार पाठक, पूनम गुप्ता, अनुराधा यादव, नीलम सिंह, मयंक जैन आदि मौजूद रहे।

वहीं, दृश्य एवं कला विभाग में भी बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती माँ की पूजा अर्चना की गई। साथ ही भक्ति रचनाएं भी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए। इस दौरान डॉ. पूनम रानी, देबाशीष चक्रवर्ती, बिलास फाल्के, डॉ. आरके घोष, अनुष्का शर्मा, रूचि, सूरज, प्रदीप आदि मौजूद थे।

स्कूल ऑफ़ फार्मेसी का स्थापना दिवस मनाया
 
मंगलायतन विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्कूल ऑफ़ फार्मेसी का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रिंसिपल फार्मेसी प्रो. उमेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। उन्होंने बसंत पंचमी के त्यौहार के बारे में बताया। इस दौरान समूह पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोनल,स्मृति, अनुज, मो सालीम,  द्वितीय अंसार अली और आमिर तथा तृतीय पुरस्कार प्रियांशु, मौ दानिश और शिवम को दिया गया। निर्णायक मंडल में एसओपी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, सुकृत श्रीवास्तव एवं अनुज सारस्वत रहे। देवेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस दौरान यादवेंद्र सिंह, डॉ. गौरव राजौरिया, आकाश उपाध्याय, सपना शर्मा, राम गोपाल, भावना सिंह, नियति शर्मा आदि मौजूद थे।