alka singh NTA

NTA का Online Mega Show ताज रेन फेस्टिवल ‘आया सावन झूम के’, निखारिए अपनी प्रतिभा

ENTERTAINMENT PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा ऑनलाइन मेगा शो ताज रेन फेस्टिवल ‘आया सावन झूम के’ का आयोजन ‘एनटीए आगरा’ के वर्चुअल मंच पर 31 जुलाई से किया जायेगा। चूंकि एनटीए आगरा का मंच अंतर्राष्ट्रीय मंच है जिस पर देश विदेश की प्रतिभा एक साथ अपना प्रदर्शन करती हैं, इसलिए केवल चयनित प्रतिभागियों को ही ऑनलाइन शामिल किया जाएगा। अधिक जानकारी ‘एनटीए आगरा’ के सोशल मीडिया अकाउंट से ले सकते हैं ।

कलाकारों की प्रतिभा में लगेंगे चार चांद

संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस  में नटरांजलि ज्वैल्स द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी कलाओं के देवता नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। रिंकी उपाध्याय ने कहा कि सावन के महीने में धरती और आसमान में प्रतिस्पर्धा होने लगती है। जहां आसमान से अमृत बरसता है तो प्रकृति अपना पूर्ण रूप से श्रंगार करती है। चहुंओर हरियाली छा जाती है। पक्षियों का कलरव संगीत की विभिन्न लहरियों का अहसास कराता है। प्रत्येक मनुष्य आह्लादित हो नृत्य संगीतमय हो जाता है। ऐसे समय में ऐसा आयोजन कलाकारों की प्रतिभा में निःसंदेह ही चार चांद लगायेगा।

महादेव कह कहलाते हैं नटराज

कार्यक्रम संयोजक अलका सिंह ने कहा कि देवों के देव महादेव को भी सावन का महीना अतिप्रिय होता है। महादेव जब रौद्र रूप धारण करते तब रुद्र कहलाते हैं और जब आनंद की मुद्रा में होते हैं तब नटराज कहलाते हैं। कोरोना काल की विभीषिका के बाद अब प्रकृति के साथ ही नटराज के उपासक कलाकार भी अपनी कलाओं से वातावरण को महकायेंगे।

प्रतियोगिताएं

उन्होंने बताया कि नृत्य, संगीत, वाद्ययंत्र, कविता-पाठ प्रकृति के साथ फोटो, कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, भारतीय परिधान आदि को शामिल करते हुए “एनटीए आगरा” के वर्चुअल मंच पर किया जा रहा है जिसमें 2 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर शामिन ब्रूस तिवारी, जाह्नवी बजाज, अंशुल शर्मा, संगीता खुशलानी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।