आज के समय में आधार कार्ड किसी भी आदमी के लिए सबसे अहम कागजों में से एक है। इसकी सुरक्षा को लेकर अक्सर नए-नए अपडेट आते रहते है। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएडीएआई) ने आधार कार्ड को लेकर अहम बदलाव किया है। इस नए नियम के मुताबिक आधार कार्ड अब जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा। इसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी होगा। यह नियम इसी माह से लागू हो जाएगा।
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया कदम
UIDAI से जुडे अधिकारियों ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि ये कदम फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया गया है। इसकी सूचना आधार कार्ड पर भी अंकित की जा रही है। अब जो भी नया आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे तो उस पर ये लिखा हुआ आएगा।
जन्म प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा
भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएडीएआई) ने यह कदम आधार में जन्म दिनांक में संशोधन कराकर तारीख, महीना, वर्ष बदलकर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है। आधार कार्ड अब जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा। कहीं आपको जन्म तिथि का प्रमाण देना है, तो जन्म प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था ने एक दिसंबर से यह बदलाव कर दिया है।
बता दें कि आधार कार्ड आम आदमी का एक जरूरी पहचान पत्र है। इसके साथ ही यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो हर जगह प्रयोग किया जाता है। इसलिए आधार कार्ड में होने बदलाव से सबको अवेयर रहना चाहिए। सबसे खास बात ये है कि यदि आपके आधार कार्ड में कोई करेक्शन है तो आप ये संशोधन और सुधार आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार सेंटर पर जानें की जरूरत नहीं है।
-एजेंसी
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025