लखनऊ। लखनऊ मंडल ने पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए डाक विभाग के माध्यम से नई डोरस्टेप आधार कार्ड सेवा शुरू की है। इस पहल के तहत डाक सेवक बच्चों के घर जाकर उनका आधार कार्ड तैयार करेंगे। इससे पहले बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में अस्पताल से ब्योरा लेना अनिवार्य था, लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त कर दी गई है।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, सचिन चौबे ने बताया कि इस नई सुविधा से बच्चों के माता-पिता को किसी सरकारी कार्यालय या अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। डाक विभाग के Trained Personnel घर पर बच्चों का डेटा ले कर तुरंत आधार कार्ड प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
इस सेवा का उद्देश्य छोटे बच्चों के लिए आधार बनाना और नागरिक सेवा को आसान बनाना है। यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों में रहने वाले परिवारों के लिए लाभकारी साबित होगी।
सचिन चौबे ने आगे बताया कि लखनऊ मंडल में यह सेवा जल्द ही पूरे जिले में लागू कर दी जाएगी। इसके अलावा, डाक विभाग ने सुनिश्चित किया है कि डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस नई डोरस्टेप सेवा से बच्चों के माता-पिता समय और मेहनत दोनों की बचत करेंगे और डिजिटल इंडिया की पहल को मजबूती मिलेगी।
साभार सहित
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025