दिल्ली शराब नीति घोटाला: के कविता को अब CBI ने भी हिरासत में लिया

NATIONAL

केंद्रीय एजेंसी CBI ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गुरुवार को हिरासत में ले लिया। बीआरएस की नेता के कविता की कोर्ट ने हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। ईडी ने के कविता पर आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में शामिल साउथ ग्रुप की सदस्य हैं। एजेंसी ने कहा है कि के कविता उस साउथ ग्रुप की अहम सदस्यों में शामिल हैं जिन पर शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के लिए दिल्ली के सत्तारूढ़ आप पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।

पिछले सप्ताह के कविता ने जेल में पूछताछ करने और उसके बयान दर्ज करने की मांग करने वाली सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए अदालत का रुख किया था और अदालत से अपना आदेश वापस लेने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि अदालत ने 5 अप्रैल को सीबीआई को तिहाड़ जेल में कविता से पूछताछ करने की अनुमति दी थी।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कविता की याचिका पर जवाब देने के लिए समय मांगा था। कविता के वकील नितेश राणा ने 6 अप्रैल को अदालत को बताया था कि जांच एजेंसी ने उनके पीठ पीछे याचिका दायर करके कानून की उचित प्रक्रिया का उल्लंघन किया है।

विशेष न्यायाधीश बवेजा ने अदालत के आदेश का विरोध करने वाली कविता की अर्जी पर बहस के लिए मामले को 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया जिसमें सीबीआई को जेल में उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी।

हालांकि, कविता के वकील राणा और दीपक नागर ने कहा कि वह आवेदन पर बहस करना चाहेंगे। ईडी ने बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके आवास पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh