अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की ब्लॉकबस्टर हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ अब ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। विकास बहल की डायरेक्टेड मूवी 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। जादू-टोना पर आधारित ये फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी। हालांकि क्रिटिक्स का भी इसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब ये दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
‘शैतान’ ने दुनिया भर में करीब 212 करोड़ रुपये की कमाई की थी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि उनके यहां ये मूवी 4 मई से देखी जा सकती है। कैप्शन में लिखा, ‘घर के दरवाजे बंद रखना, कहीं शैतान ना आ जाए। शैतान की आधी रात से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।’
‘शैतान’ को लेकर लोगों में खुशी
जैसे ही यह खबर सामने आई तो लोगो ने अपनी खुशी जाहिर की। जैसा कि ये अब तो सर्वविदित है कि लोग थिएटर में कम जाने लगे हैं। सिर्फ इस उम्मीद में कि एक दिन तो ओटीटी पर आ ही जाएगी तो वहां देख लेंगे। ऐसे में जब इसका ऐलान हुआ तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनली ये आ गई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसका बेसब्री से इंतजार थे।’ दूसरे ने कहा, ‘मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता।’
ज्योतिका की 25 साल बाद हुई थी वापसी
इस फिल्म से ही ज्योतिका ने भी 25 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। वह अजय देवगन की पत्नी के रूप में नजर आई थीं। इनका भी तेजतर्रार किरदार था, जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की। एक्ट्रेस की आखिरी हिंदी फिल्म साल 1998 में आई प्रियदर्शन की डायरेक्टेड और अक्षय खन्ना स्टारर ‘डोली सजा के रखना’ थी।
-Legend News
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025