यंत्र इंडिया लिमिटेड में 5,000 से अधिक अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन – Up18 News

यंत्र इंडिया लिमिटेड में 5,000 से अधिक अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Education/job

 

रक्षा मंत्रालय में अप्रेंटिस के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) द्वारा ITI और गैर-आइटीआई श्रेणियों में 5,000 से अधिक अप्रेंटिसशिप की रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

कंपनी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 3,508 रिक्तियां ITI कटेगरी और 1887 गैर-आइटीआई कटेगरी के लिए निकली गई हैं। इन रिक्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बिना देरी किए जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।

कहां और कैसे करें आवेदन?

यंत्र इंडिया द्वारा विज्ञापित आइटीआई और गैर-आइटीआई कटेगरी के घोषित अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट yantraindia.co.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

यंत्र इंडिया लिमिटेड की आइटीआई कटेगरी में अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं के साथ-साथ रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।

वहीं, गैर-आइटीआई कटेगरी के लिए उम्मीदवारों को गणित और विज्ञान में से प्रत्येक में कम से कम 40 फीसदी अंकों और कुल न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं होना चाहिए। दोनों ही कटेगरी के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 मार्च 2023 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।