भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2024 तक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
रिक्तियों का विवरण
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 119 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 73 रिक्तियां जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा) के लिए हैं, 02 रिक्तियां जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय) एनई के लिए हैं, जबकि 25 रिक्तियां सीनियर असिस्टेंट ( इलेक्ट्रॉनिक्स), और 19 रिक्तियां सीनियर असिस्टेंट (लेखा) के लिए हैं।
आयुसीमा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर और सीनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 20 दिसंबर, 2023 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क
एएआई में जूनियर और सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार/बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति और एएआई में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
Compiled: up18 News
- Agra News: श्री मनकामेश्वर नाथ के वार्षिक भंडारे उमड़ा भक्ति का सागर, हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण - November 3, 2025
- Agra News: प्रसिद्ध पर्यावरणविद इंजीनियर उमेश शर्मा पर मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला, गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शुरू की जांच - November 3, 2025
- Agra News: शादी से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, बाइक फिसलने से पानी में गिरा युवक, मौत - November 3, 2025