नोएडा:-पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह इस समय एक्शन में हैं लगातार उनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था के लिए लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही करती हुई नजर आ रही हैं पुलिस कमिश्नर ।
इसी क्रम में सोमवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है। ड्यूटी पर गायब रहने वाले 28 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इन लापरवाह पुलिसकर्मियों के साथ साथ डीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में 6 सब इंस्पेक्टर, 15 हेड कांस्टेबल और 7 सिपाही शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, ये सभी पुलिसकर्मी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ड्यूटी प्वाइंट से गायब थे. वहीं DCP ट्रैफिक और ACP ट्रैफिक भी फील्ड से गायब मिले।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार सुबह 09:30 से 11:00 बजे के बीच यातायात पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 व 107 चौक इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मी गायब मिले. इसके बाद लक्ष्मी सिंह ने इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया.और तत्काल इन्हें पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह साल 2000 बैच की महिला आईपीएस हैं। उन्होंने एक दिसंबर 2022 को अपना चार्ज ग्रहण किया था।लक्ष्मी सिंह की गिनती यूपी की तेज तर्रार महिला अफसरों में होती है।
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है और इसे बेहतर पुलिसिंग देने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा। जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही करेगा या अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन नहीं करेगा उस पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर-मुनीश अल्वी
- गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में तिरंगा फहराने का हिंदू महासभा ने किया दावा, एएसआई-सीआईएसएफ जांच में जुटी - January 26, 2026
- Agra News: फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर युवक को बनाया बंधक, अलीगढ़ में चलती कार से कूदकर बचाई जान - January 26, 2026
- जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा आगरा: बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा भव्य कीर्तन समागम - January 26, 2026