नई दिल्ली। देश में चेक बाउंस होने पर प्रभावी तरीके से निपटने सख्त सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। वित्त मंत्रालय ने चेक जारी करने वाले के अन्य खातों से पैसा काटने और नए खाते खोलने पर रोक लगाने जैसे कई कदम उठाने पर विचार कर रहा है। चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने हाल में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कई सुझाव प्राप्त हुए हैं।
ऐसे मामलों से कानूनी मामले बढ़ रहे हैं जिनमें कानूनी प्रक्रिया से पहले ऐसे कदम उठाने होंगे। मसलन चेक जारी करने वाले के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है, तो उसके अन्य खातों से राशि काट लेना।
सूत्रों ने बताया कि अन्य सुझावों में चेक बाउंस के मामले को कर्ज चूक की जानकारी ऋण सूचना कंपनियों को देना शामिल है। जिससे कि व्यक्ति के रेटिंग अंक कम किए जा सकें सुझावों को स्वीकार करने से पहले कानूनी राय ली जाए भुगतानकर्ता को चेक का भुगतान करने पर मजबूर होना पड़ेगा। मामले को अदालत तक ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे कारोबारी सुगमता बढ़ेगी। खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने के बावजूद जानते-बूझते चेक जारी करने पर भी रोक लगेगी।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025