Hathras (Uttar Pradesh, India) । जिले में मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों का असर देखने को मिल रहा हैं। विभाग के अधिकारियों की माने तो इन दिनों में वेक्टर जनित रोग अधिक फैलता है। लेकिन विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के चलते जनपद में अभी तक एक भी डेंगू का मामला नहीं आया है। इसके साथ ही विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट लैब डेंगू घोषित करने के लिए अनऑथरराइज हैं। उन पर शिकंजा कसने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला मलेरिया अधिकारी एम जौहरी का कहना है कि इस समय डेंगू के साथ -साथ अन्य वेक्टर जनित रोग तेजी से फैलते हैं, जिन्हें रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी अभियानों में से एक संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है। पूरे जनपद में सभी सीएचसी के माध्यम से एण्टीलार्वल दवा का वितरण करवाया जा चुका है। सभी प्रधान वहां से दवा ले रहे है और छिडकाव करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी चिकित्सक द्वारा बताया जाए की आपको डेंगू हैं, तो घबराए नहीं। कुछ चिकित्सक बिना एलाइजा जांच के डेंगू घोषित कर देते हैं जोकि पूणर्ता गलत है। ऐसा करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के बाद ही डेंगू की प्रमाणिक पुष्टि होती है।
सहायक मलेरिया अधिकारी एसपी गौतम ने बताया कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं, झोलाछाप से अपना इलाज न कराएं।बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक दवाओं का सेवन न करें।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025