पाकिस्तान में इमरान ख़ान की सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज़ शरीफ़ ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव पेश करते हुए शहबाज़ शरीफ़ ने उस समय मौजूद डिप्टी स्पीकर क़ासिम ख़ान सूरी से कहा कि वे उन्हें प्रस्ताव पेश करने की अनुमति दे. नेशनल असेंबली में प्रस्ताव पेश करने के लिए वोटिंग हुई.
बाद में डिप्टी स्पीकर ने घोषणा की कि 161 सांसदों ने प्रस्ताव पेश करने के पक्ष में वोट दिया है, इसलिए प्रस्ताव पेश करने की अनुमति दी जाती है. इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 31 मार्च को शुरू होगी. इसके बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. गृह मंत्री शेख़ रशीद पहले ही कह चुके हैं कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग अगले सप्ताह होगी. बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ जिस समय अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा रहा था, उस समय विपक्ष के 161 सांसद मौजूद थे, लेकिन इमरान सरकार की सहयोगी पार्टियाँ नदारद थीं.
-एजेंसियां
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- अनंत जोशी निभाएँगे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में लीड रोल - July 22, 2025