टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में नजर आईं एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने बॉयफ्रेंड शेखर मल्होत्रा से शादी कर ली है। करीब एक साल तक शेखर को डेट करने के बाद भूमिका ने मंगलवार सुबह यानी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शादी की। भूमिका गुरुंग और शेखर मल्होत्रा की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
यह शादी मुंबई में हुई, जिसमें परिवार और रिश्तेदारों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए। भूमिका गुरुंग और शेखर मल्होत्रा ने शादी के लिए एक ही कलर के आउटफिट पहने थे। दोनों की जोड़ी खूब जम रही थी।
भूमिका ने सात फेरे लेने से पहले बताया कि उन्होंने और शेखर ने एक महीने पहले तय किया था कि वो मार्च में शादी करेंगे। भूमिका की मानें तो उन्होंने जैसी शादी का सपना देखा था, वैसी ही हुई है।
भूमिका गुरुंग के दूल्हे मियां बिजनेसमैन हैं और रेस्ट्रॉन्ट चलाते हैं। वह एक्ट्रेस माही विज के कजन भी हैं। भूमिका गुरुंग और शेखर की हल्दी से लेकर संगीत और मेहंदी सेरिमनी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। एक इंटरव्यू में भूमिका ने बताया था कि शेखर ने उन्हें किस तरह घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो भूमिका गुरुंग कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं जिनमें ‘निमकी विधायक’, ‘वेडिंग ऐनिवर्सरी’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ शामिल हैं।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025