मुंबई (अनिल बेदाग): भारत के सबसे बड़े फाइन ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, तनिष्क के परिवार का ब्रांड, मिआ ने गोरेगाव के ओबेरॉय मॉल में अपना नया फ्लैगशिप स्टोर शुरू करके मुंबई में अपना स्थान मज़बूत किया है। मिआ बाए तनिष्क के रिटेल हेड श्री संजय भट्टाचारजी ने नए स्टोर का उद्घाटन किया। गुढी पाडवा का पवित्र पर्व नज़दीक आ रहा है, इस शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए मिआ ने ‘रनवे स्टार इवेंट’ का आयोजन करके अपने उपभोक्ताओं के साथ संबंधों को और भी दृढ़ किया।
अलग दुनिया में ले जाने वाला, बेहद शानदार शॉपिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया नया स्टोर आधुनिक फाइन ज्वेलरी को ज़्यादा से ज़्यादा आधुनिक भारतीय महिलाओं तक पहुंचाने की मिआ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गोरेगाव के ओबेरॉय मॉल में पहली मंज़िल पर 800 स्क्वायर फ़ीट के इस स्टोर में मिआ की सिग्नेचर ज्वेलरी का विशाल कलेक्शन प्रस्तुत किया गया है।
14 और 18 कैरेट सोने, हीरे और चांदी में बने, ट्रेंडी, वज़न में हलके डिज़ाइन यहां मिलेंगे। मुंबई में नए स्टोर के खुलने की ख़ुशी में ब्रांड ने 20% तक की भारी डिस्काउंट ऑफर दी है। 21 से 23 मार्च 2025 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। देश भर में किसी भी मिआ स्टोर में ज्वेलरी खरीद पर अपने मासिक निवेश के 75% तक के खास डिस्काउंट पाने का यह सुनहरा मौका है।
श्री संजय भट्टाचारजी, रिटेल हेड, तनिष्क ने कहा,”मुंबई हमारे लिए हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण मार्केट रहा है। आज ओबेरॉय मॉल में हमारा नया फ्लैगशिप स्टोर शुरू होने की घोषणा करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। हमारे उपभोक्ताओं को ऐसे आभूषण चाहिए जो बहुमुखी हो, शानदार हो और हर मौके के लिए बेहतरीन हो। नया स्टोर उन्हें हमारे और भी पास लेकर आएगा। रनवे स्टार इवेंट में हमने हमारे उपभोक्ताओं को सम्मानित किया, अपनी खुद की अनूठी स्टाइल को आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करने के लिए उन्हें सक्षम किया।
महाराष्ट्र में हमारे 30 स्टोर हो चुके हैं, उनमें से 19 मुंबई में हैं, मिआ ब्रांड अपनी उपस्थिति को ऐसे ही मज़बूत करते रहेगा, शहर के फैशन-फॉरवर्ड उपभोक्ताओं की पसंद, ज़रूरतों, मांगों को पूरा करेगा। यह नया स्टोर महाराष्ट्र में हमारा 31 वा स्टोर है, जो आधुनिक फाइन ज्वेलरी को ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
श्री समीप पाठक, सीईओ – मॉल्स, ओबेरॉय रियल्टी ने कहा,”गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल में मिआ बाए तनिष्क का स्वागत करते और टाइटन के साथ अपनी साझेदारी को और मज़बूत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है। प्रमुख लक्ज़री और लाइफस्टाइल ब्रांडों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन यह हमारी पहचान इस लॉन्च के साथ और भी मज़बूत हुई है। तनिष्क और अर्थ पहले से ही हमारे क्यूरेटेड रिटेल पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं, मिआ बाए तनिष्क का स्टोर उपभोक्ताओं को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
ओबेरॉय रियल्टी में, हम अपने ब्रांड भागीदारों के साथ लगातार सहयोग करते हैं ताकि इमर्सिव रिटेल अनुभवों को प्रदान करते हुए रिटेलर्स की भागीदारी को बढ़ाया जा सकें, जो हमारे उत्साहपूर्ण समुदाय के साथ उनके संबंध को मज़बूत करते हैं।
-up18News
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025