बुधवार को भारत समेत पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इससे दुनिया के टॉप 30 अमीरों में से 27 की नेटवर्थ में गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में रहे दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क। उनकी नेटवर्थ में बुधवार को 7.21 अरब डॉलर यानी करीब 6,00,40,19,35,000 रुपये की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 228 अरब डॉलर रह गई है। वैसे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में वह अब भी नंबर वन हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 91.1 अरब डॉलर की तेजी आई है।
मस्क के बाद सबसे ज्यादा दौलत गौतम अडानी ने गंवाई। अडानी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ में बुधवार 4.84 अरब डॉलर यानी 4,03,04,25,30,000 रुपये की गिरावट आई।
अडानी 81.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें और एशिया में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने के मामले में अडानी पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 39.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अडानी पिछले साल दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे लेकिन 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के कारण उनकी नेटवर्थ में भारी गिरावट आई।
मुकेश अंबानी का हाल
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बुधवार को 1.27 अरब डॉलर की गिरावट आई और अब यह 94.4 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.26 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। बुधवार को टॉप 10 में केवल दो रईसों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में तेजी रही। लैरी पेज 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सातवें और सर्गेई ब्रिन 119 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर हैं।
-एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025