नेपाल के IPL खिलाड़ी संदीप लामिछाने को गुरुवार सुबह यौन शोषण से जुड़े एक मामले में काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ़्तार कर लिया गया है.
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता टेक प्रसाद राय ने बताया कि “कतर एयरवेज़ की उड़ान संख्या 648 से आए लामिछाने को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है.”
पुलिस लामिछाने को रविवार के दिन कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
काठमांडू के पुलिस अधीक्षक दिनेश मैनाली ने बताया कि “गुरुवार और शुक्रवार को दशहरे की छुट्टियाँ हैं और शनिवार को सार्वजनिक अवकाश है, इसलिए हम रविवार को उन्हें अदालत में पेश करेंगे.”
नेपाल पुलिस ने बताया है कि जब वह नेपाल से बाहर गए थे, तो एक नाबालिग लड़की ने शिकायत की थी कि लामिछाने ने उनके साथ नेपाल में ज़बरदस्ती की थी.
काठमांडू जिला न्यायालय ने बीती 23 अगस्त को उनके ख़िलाफ़ आगे की जाँच के लिए गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया था.
साल 2018 में आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम में चुने जाने के बाद से संदीप लामिछाने ने अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल की है.
वह नेपाल के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका चयन आईपीएल में हुआ था और पिछले कुछ दिनों से वह जमैका में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे थे.
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025