न जनसंवाद, न संसद में चर्चा… मोदी सरकार ने मनरेगा और लोकतंत्र दोनों पर चला दिया बुलडोजर: राहुल गांधी

POLITICS

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के द हिंदू में प्रकाशित लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े किए।

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि न तो इस मुद्दे पर जनसंवाद किया गया, न संसद में कोई व्यापक चर्चा हुई और न ही राज्यों की सहमति ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मनरेगा के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी “बुलडोज़र” चला दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि इसे विकास नहीं बल्कि विनाश कहा जाना चाहिए, जिसकी कीमत करोड़ों मेहनतकश भारतीयों को अपनी रोज़ी-रोटी गंवाकर चुकानी पड़ेगी। राहुल गांधी ने लोगों से सोनिया गांधी के लेख को पढ़ने की अपील करते हुए कहा कि यह लेख मनरेगा से जुड़े इस गंभीर मुद्दे के हर पहलू का पर्दाफाश करता है।

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की नीतियों और फैसलों से ग्रामीण रोजगार व्यवस्था कमजोर हो रही है, जिसका सीधा असर देश के गरीब और श्रमिक वर्ग पर पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh