नई दिल्ली। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल अब अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं। दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती को उनकी फिल्म ‘नोटबुक’ में एक्टिंग के लिए दर्शकों से काफी सराहना मिली थी।
पहली ही बॉलीवुड फिल्म के बाद अब प्रनूतन बहल ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के नक्शे कदम पर चलते हुए हॉलीवुड की राह पकड़ ली है। प्रनुतन बहल जल्द ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रह है।
प्रनूतन बहल को इंटरनेशनल फीचर फिल्म ‘कोको एंड नट’ में कास्ट किया गया है। जिसमें वह अमेरिकन फिल्ममेकर और एक्टर रहसान नूर के अपोजिट नजर आने वाली हैं। अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘कोको एंड नट’ में वह एक्टर के अपोजिट रोमांस करती हुई नजर आएंगी, ये फिल्म एक लव स्टोरी है।
निर्देशन की कमान भी रहसान नूर ही संभाल रहे हैं। साल 2018 में रिलीज हुई ‘बंगाली ब्यूटी’ के बाद यह रहसान नूर की दूसरी फिल्म है, जिसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। कोको एंड नट में प्रनुतन बहल एक ऐसी महत्वकांक्षी यंग लड़की का किरदार अदा कर रही हैं, जो अपनी शादी को बचाने के लिए एक लड़ाई लड़ती हैं।
फैंस के साथ अपनी खुशी की शेयर
प्रनूतन बहल ने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में फीचर होने पर अपनी खुशी चाहने वालों के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ग्रैटिट्यूड’, मेरी पहली इंटरनेशनल फीचर फिल्म..मेरा हॉलीवुड में डेब्यू, ये कितनी स्पेशल फीलिंग है। बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।
उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरे इस सपने को सच बनाया, आपके सामने प्रेजेंट हैं कोको एंड नट”। उनके इस पोस्ट पर इंटरनेशनल एक्टर रहसान नूर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, “इसकी शुरुआत अब हो चुकी है”। सोशल मीडिया पर फैंस प्रनुतन बहल को उनके पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहे हैं।
– एजेंसी
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025