एडीए और एडीएफ करेगा भव्य आयोजन
9 दिन 9 कॉलेजों देगें विशेष प्रस्तुति
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन द्वारा ‘नवरात्रि रास गरबा’ के द्वितीय संस्करण का नौ दिवसीय आयोजन 15 से 23 अक्टूबर तक ताजनगरी फेस-2 जोनल पार्क स्थित एमफी थियेटर में होने जा रहा है। शुक्रवार को इस आयोजन का पोस्टर विमोचन होटल फेयरफील्ड बाय मैरिएट में किया गया। आयोजकों ने ‘नवरात्रि रास गरबा’ में किस तरह शहर एक सूत्र में बंधा नज़र आएगा इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने कहा आगरा की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से ‘नवरात्रि रास गरबा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए जोनल पार्क को ख़ास रूप से सजाया जा रहा है।
आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि नौ दिन नौ कॉलजे विशेष प्रस्तुति देंगे साथ ही शहर की सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं की सहभागिता के जरिये पूरे शहर को एक सूत्र में बांधने का कार्य यह आयोजन करने जा रहा है।
अशोक ग्रुप की चेयरमैन डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि डांडिया और गरबा करते जोड़े आयोजन को भव्य बनाएंगे। जिसके लिए पारम्परिक भेष भूषा में लहँगा और कुर्ता पजामा का ड्रेस कोड रखा गया है।
अप्सा के अध्यक्ष डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा गरबा का यह आयोजन सिर्फ नृत्य कला ही नहीं है। हमें हमारी आध्यत्मिक विरासत से भी जोड़ता है। हमने अप्सा से जुड़े सभी कॉलजों के टीचर्स और पेरेंट्स से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
कॉलेजों की रहेगी सहभागिता
• डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल – 15 अक्टूबर
• ऑल सेंट्स स्कूल -16 अक्टूबर
• सेंट एंड्रयूज स्कूल – 17 अक्टूबर
• गायत्री पब्लिक स्कूल -18 अक्टूबर
• कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल -19 अक्टूबर
• प्रील्यूड पब्लिक स्कूल – 20 अक्टूबर
• होली पब्लिक स्कूल – 21 अक्टूबर
• शिवालिक पब्लिक स्कूल – 22 अक्टूबर
• सचदेवा मिलेनियम स्कूल – 23 अक्टूबर
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025