थिएटर में पारंगत होने पर हर क्षेत्र में मिलती है सफलता
बाल प्रतिभाओं को मदर टेरेसा सम्मान से नवाजा गया
Agra, Uttar Pradesh, India. किसी की उम्र तीन साल है तो किसी की चार साल। कोई छह साल का है तो कोई पांच साल का। सब कलाकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। भारतीय मूल्यों से जुड़ रहे हैं। भारतीय मूल्यों को स्वयं में समाहित कर रहे हैं। संस्कृत के श्लोक सुना रहे हैं। मंच पर किस तरह से प्रस्तुति देनी है, सीख रहे हैं। यह काम कर रही हैं नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए) की निदेशक अलका सिंह। वे भविष्य के लिए रंगमंच के कलाकार तैयार कर रही हैं।
अलका सिंह का कहना है कि बालपन से सीखी हुई चीज हमारी रग-रग में समा जाती है, फिर वह अच्छी हो या खराब। इसीलिए हम बच्चों को रंगमंच पर प्रस्तुति देने के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्हें बता रहे हैं कि हजारों लोगों की भीड़ के बीच कैसे मंच पर प्रस्तुति दी जाती है। इससे उनका व्यक्तित्व विकास होगा। नेतृत्व का गुण विकसित होगा। झिझक समाप्त होगी। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

,इन बच्चों को “नोबल शांति पुरस्कार एवं भारत रत्न सम्मान से सम्मानित मदर टेरेसा के जन्मदिवस पर 26 अगस्त को आयोजित बाल प्रतिभा सम्मान समारोह” में सम्मानित किया गया। स्थान था- होटल काइजर इन। बच्चों ने अतिथियों के समक्ष प्रस्तुति दी। बाल सुलभ प्रतिभा को हर किसी ने सराहा। मदर टेरेसा के साथ संयोग से नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह का भी जन्मदिन था। इस खुशी में केक काटा गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और नारियल फोड़कर किया गया। होटल काइजर इन के प्रबंधक चेतन मंगल, समाजसेवी रामकिशन अग्रवाल, जनसंदेश टाइम्स के संपादक, समाजसेवी व शिक्षाविद् नितेश शर्मा, जनसंदेश टाइम्स के कार्यकारी संपादक एवं साहित्यकार डॉ. भानु प्रताप सिंह, एनएनआई के संपादक और लेखक अरविंद सिंह, जनप्रतिनिधि शिल्पा दीक्षित शर्मा, कवि और रालोज के वरिष्ठ नेता पवन आगरी, साहित्यकार और आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव डॉ. हिरदेश चौधरी, ब्रज कोकिला निर्मला शास्त्री ने नटराज को तिलक लगाया।

कार्यक्रम संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नाटक, नृत्य व संगीत आदि की बाल प्रतिभाओं राजा, निमित, राजी, जयेश, खुशनव, अदिति, कान्हा अथर्व, तुषार को सम्मानित कर मदर टेरेसा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समझाया गया। उद्देश्य है बचपन से ही बच्चों में सेवा, सरलता एवं त्याग की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।

इस अवसर पर नसीम अहमद, ब्रजेश पंडित, विमल आगरावाला, डॉ. निशीथ स्वरूप, शामिन ब्रूस तिवारी, रीता बोस, इंदू सिंह, अमित खत्री, नरेश इंदौलिया, मोहित कत्याल, भावना शर्मा, ब्रज कोकिला निर्मला शर्मा शास्त्री, पवन श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे, कुमुद पांडे, रचना कपूर, पारुल भारद्वाज, विजय कपूर, जादूगर एस कुमार, निकिता श्रीवास्तव, सोमा सिंह, दीपिका तिवारी, मुक्ता कात्याल आदि। व्यवस्था संभाली लालाराम तैनगुरिया, रोहित कात्याल, एसके बग्गा, अमित कौरा, टोनी फास्टर, हरीश लालवानी, सौरभ सिंह आदि ने बाल कलाकारों को आशीर्वादित किया।

- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025