जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ DIOS Agra कार्यालय पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का धरना, जमकर नारेबाजी

Education/job

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार के नेतृत्व में महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद-आगरा के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ।

धरना स्थल पर शिक्षकों ने अपनी माँगों के बारे में जमकर नारेबाजी की। धरना समाप्ति से पूर्व शिक्षकों की विभिन्न माँगों के विषय में एक ज्ञापन डी०आई०ओ०एस० डॉ० मानवेन्द्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन का वाचन महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने किया।

  • ज्ञापन में उल्लेख है कि
    सार्वजनिक इण्टर कॉलेज इरादत नगर के सेवानिवृत्त प्रवक्ता को चयन वेतनमान स्वीकृत किया जाय।
    चन्द्रा बालिका की प्रवक्ता सुश्री रजनी कदम तथा रत्न मुनि जैन की प्रधानाचार्य श्रीमती पायल जैन के अवशेष देयकों का शीघ्र भुगतान किया जाय।
    पेंशनर्स को पहली जनवरी/पहली जुलाई को देय वेतनवृद्धि का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाय।
    लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज, मधुनगर के 07 अध्यापकों की बी० एल०ओ० ड्यूटी से मुक्त कराने की कार्यवाही की जाय।
    विमला देवी इण्टर कॉलेज के सहायक अध्यापक श्री राज कमल का प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाये।
    अन्य शिक्षकों के सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाय।

धरना स्थल पर वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ० सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा सम्पन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक, आगरा डॉ. मानवेन्द्र सिंह की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाये। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि डी०आई०ओ०एस० का अपने कार्यालय पर किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है। प्रायः पटल सहायक कार्यालय से नदारत रहते हैं। फरियादी शिक्षक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए डी०आई०ओ०एस० कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर थक गये हैं। डी०आई०ओ०एस० डॉ० मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। डी०आई०ओ०एस० कार्यालय में शिक्षकों के सैकड़ों प्रकरण लम्बित पड़े हुए हैं। इससे शिक्षकों में भारी रोष है।

सभा की कार्यवाही का सफल संचालन संघर्ष समिति के जिला संयोजक मनोज कुमार ने किया। जिला प्रभारी श्री गिरीश त्यागी, जिला महामंत्री डॉ० दुष्यन्त कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्री हरीओम अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ० रचना शर्मा, कोऑर्डीनेटर डॉ० के०पी० सिंह, जिला प्रवक्ता श्री श्याम सिंह, सांस्कृतिक मंत्री सुश्री सुचिता सिन्हा, रतन मुनि जैन इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती पायल जैन, श्री रनवीर कशाना आदि ने विचार व्यक्त किये। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० मानवेन्द्र सिंह ने ज्ञापन में उल्लिखित माँगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh