Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले मुरादाबाद में आयोजित स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महासंघ के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार (आगरा) को पटका पहनाकर, बैच लगाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर” इंडिया से भारत की ओर” विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी ने शिक्षा को आध्यात्मिकता का पुट देकर विस्तार से समझाया। उन्होंने शिक्षकों को उनके कर्तव्य व दायित्वों के प्रति सजग करते हुए कहा कि शिक्षक समाज व राष्ट्र को दिशा देने का कार्य करता है, इसलिए शिक्षक को अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है। शिक्षक को विषय पढ़ाते समय छात्र को समझाना होगा। छात्र की आंतरिक शक्तियों को ठीक दिशा में विकसित करने का गुरूतर उत्तरदायित्व अध्यापक पर ही है।
मुख्य वक्ता के रूप में महासंघ के उच्च शिक्षा संवर्ग के प्रभारी महेंद्र कुमार ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए वीर बलिदानियों के वीरता, शौर्य एवं पराक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला।
समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने इंडिया से भारत की ओर विषय की व्याख्या करते हुए स्पष्ट किया कि भारतीय संस्कृति एवं भारतीय ज्ञान-विज्ञान ही हमारी पहचान है और यही सच्चा भारत है। उन्होंने अनेक उदाहरण व प्रसंगों द्वारा अपने कथन की पुष्टि की कि अब हम नए भारत के निर्माण में लगे हुए हैं जिसमें शिक्षक की निर्णायक भूमिका है।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025