chaudhary babulal

नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा ने 74वां स्थापना दिवस मनाया

BUSINESS

पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल को किया गया लाइफटइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

50 वर्ष से सदस्य सतीश चंद्र गुप्ता, केके पालीवाल एवं सीताराम अग्रवाल का सम्मान

चैम्बर को निशुल्क सेवाएं दे रहे पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, सीए राम मोहन गर्ग सम्मानित

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौ. बाबूलाल, छोटेलाल वर्मा, विजय शिवहरे, नवीन जैन ने किया सहयोग का वादा

 

Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा 74 साल की हो गई है। विगत दिवस स्थापना दिवस समारोह महाराजा अग्रसेन सेवा सदन लोहा मंडी में मनाया गया।  चैम्बर के लिए महती काम करने वाले छह लोगों को सम्मानित किया गया। इनके योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित किया। प्रारंभ में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म दिखाई गई। अध्यक्ष शलभ शर्मा ने इस बात का उल्लेख अपने उद्बोधन में किया।

 

महेंद्र कुमार सिंघल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने टीम के साथ के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद भार्गव एवं सचिव मदन मोहन अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।  इस अवसर पर 2012-13 में चैंबर के अध्यक्ष रहे महेंद्र कुमार सिंघल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

national chamber agra
मंचासीन हैं अतिथिगण

इनका हुआ सम्मान

चैम्बर में 50 वर्ष से अधिक समय से निरंतर प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश चंद गुप्ता, केके पालीवाल, सीताराम अग्रवाल को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा निरंतर आयकर सलाहकार के रूप में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसलिए उन्हें भी सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार चैम्बर के ऑडिट कार्य को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे मै० एसएन गुप्ता एंड कंपनी के राम मोहन गर्ग जी को भी सम्मानित किया गया।  चैम्बर के ऐसे 9 सदस्य जिनकी सदस्यता  25 वर्ष से अधिक की हो गई है, को सम्मानित किया गया। इनमें से दास फ्रेंड्स बिल्डर के अनिल कुमार अग्रवाल,  आयल  एंड केमिकल कारपोरेशन  के अनिल कुमार गुप्ता, मागो कंस्ट्रक्शंस के गुरचरण सिंह मागो, नई मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन से मुरारी लाल गोयल, अनिल अग्रवाल एंड एसोसिएट्स के अनिल कुमार अग्रवाल, इंडियन एग्री एंड ऑटोमोबाइल कारपोरेशन के अशोक कुमार मित्तल ने उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण किया।

 

विधायकों ने कहा- पूर्ण समर्थन देंगे

इस अवसर पर विधायक चौधरी बाबूलाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे,  छोटे लाल वर्मा एवं मेयर नवीन जैन जी ने चैम्बर के इस 74वें स्थापना दिवस समारोह में सभी को बधाइयां दीं। चैम्बर को अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देने का वादा किया।

vijay shivhare
एमएलसी विजय शिवहरेऔर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

नाचिक का लोकार्पण

इस अवसर पर इस चेंबर की गृह पत्रिका  नाचिक  के इस वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन किया गया।  इस गृह पत्रिका में जो जानकारी प्रदान की गई है उससे आगरा के उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।  इस अवसर पर विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों ने उपस्थित होकर चेंबर की गरिमा को बढ़ाया।

 

अनिल वर्मा ने किया संचालन

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।

national chamber
नाचिक पत्रिका का विमोचन करते अतिथि।

उल्लेखनीय उपस्थिति

स्थापना दिवस समारोह में अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, केके पालीवाल, शांति स्वरूप गोयल, राज कुमार अग्रवाल, वीरेंदर अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, प्रेम सागर अग्रवाल, योगेंद्र कुमार सिंघल, अमर मित्तल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकिशन  गोयल सदस्यों में मनोज कुमार बंसल राकेश चौहान नितेश अग्रवाल, सुनील सिंघल, दिनेश कुमार जैन, अंबा प्रसाद गर्ग, मुकेश गर्ग, चंद्र मोहन खंडेलवाल, मोना भाई, राम रतन मित्तल, मनोज गर्ग, अनिल शाह, दीपक माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

 

 

Dr. Bhanu Pratap Singh