महीनों से बंद चल रहे अधिकांश मंदिर आज से खुल रहे..राधे-राधे

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। लॉकडाउन लगाये जाने के पहले से ही बंद चल रहे मथुरा जनपद के मंदिर एक सितम्बर से खुल जाएंगे। हालांकि जिला प्रशासन मंदिरों को खोलने को लेकर बहुत पहले ही राजी हो चुका है, लेकिन इसके लिए लगाई गयी शर्तों को देखते हुए अधिकांश मंदिरों के प्रबंधक और पुजारियों ने मंदिर श्रद्धालुओं के लिए विधिवत खोले जाने से परहेज किया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश प्रमुख  मंदिरों में थे जो श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये थे।

अब मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाए

गिरिराज मुकुट मुखारबिंद मंदिर पर मंदिरों के संचालकों व गणमान्यों की बैठक में एक सितंबर से मंदिरों को खोले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बरसाना के राधारानी मंदिर के रिसीवर कृष्णमुरारी गोस्वामी, ठाकुर दाऊजी महाराज के रिसीवर आरके पांडेय, गिरिराज मुकुट मुखारबिंद मंदिर एवं हर गोकुल मंदिर  गोवर्धन के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी के अलावा गोकुल के संजय दीक्षित, वृन्दावन के मंदिरों से सेवा अधिकारी मुद्गल, राजू गोस्वामी, विनय त्रिपाठी, योगेश गोस्वामी, मधुसूदन पांडे, महमदपुर के पूर्ण प्रकाश कौशिक  आदि उपस्थित रहे। इसमें सभी ने निर्णय लिया है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक, तहसील, न्यायालय आदि सभी सार्वजनिक स्थान लोगों के लिए खोल दिए हैं तो अब मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *