बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह राजनीतिक से लेकर सोशल मुद्दों पर हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। उन्होंने हाल ही नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भी रिएक्ट किया है। लेकिन वह इस मसले पर बॉलीवुड के खान सुपरस्टार्स की चुप्पी से दुखी हैं। वह यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों बचते हैं। हालांकि उन्होंने अनुमान लगाया कि बॉलीवुड के खान सुपरस्टार्स शायद इसलिए चुप रहते हैं क्योंकि उनके पास खोने के लिए काफी कुछ है।
खान्स की चुप्पी पर बोले, पता नहीं कैसे अंतरात्मा को समझाते होंगे
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही ‘एनडीटीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के तीनों खान्स की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मैं उनके लिए नहीं बोल सकता। मैं उस पोजिशन में नहीं हूं, जिसमें वो हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर वो बोलेंगे तो अपना बहुत कुछ दांव पर लगा देंगे। लेकिन फिर पता नहीं वो लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे समझाते होंगे। लेकिन वो लोग शायद इस पोजिशन पर हैं जहां वो बहुत कुछ खो सकते हैं।’
नसीरुद्दीन ने बताया, क्यों चुप रहते हैं खान्स
इसी सिलसिले में नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस का उदाहरण देते हुए कहा, शाहरुख खान के साथ जो कुछ भी हुआ और उन्होंने उसे जिस मर्यादा के साथ झेला, वह काबिलेतारीफ है। ‘यह कुछ भी नहीं बल्कि सिर्फ विच-हंट था। उन्होंने अपना मुंह बंद रखा। उन्होंने बस तृणमूल को सपोर्ट किया और ममता बनर्जी की तारीफ की। उसी तरह सोनू सूद के यहां छापेमारी हुई। जो भी कुछ बयान देता है तो उसे ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलता है। हो सकता है कि अगला नंबर मेरा हो। पता नहीं, पर उन्हें मिलेगा कुछ नहीं।’
नसीरुद्दीन शाह ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया झूठा
इसी इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा बताया और कहा कि सरकार कश्मीरी हिंदुओं और पंडितों की की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने के बजाय इसे बढ़ावा दे रही है। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह नफरत फैलाने और जहर घोलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025