आगरा। गढ़ी ईश्वरा, शमशाबाद स्थित श्री मनकामेश्वर बाल विद्यालय और गोशाला प्रांगण रविवार को भक्ति-रस में सराबोर रहा, जब बाबा श्रीमनकामेश्वर श्रीरामलीला महोत्सव 2025 का शुभारंभ यज्ञ-हवन और दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और “जय श्रीराम” के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मध्यप्रदेश से आए पाँच आचार्यों ने वैदिक विधि-विधान से यज्ञ संपन्न कराया। संध्याकालीन कार्यक्रम का प्रारंभ लक्ष्मी-नारायण जी स्वरूप की आरती से हुआ। इसके पश्चात वृंदावन की प्रसिद्ध किशोरी रासलीला मंडली ने “नारद मोह लीला” का मंचन किया। कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और उपस्थित जनसमूह भक्तिरस में डूब गया।
मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि महोत्सव प्रतिदिन प्रातः यज्ञ एवं दुर्गा सप्तशती पाठ से शुरू होगा और संध्याकाल में श्रृंगार-पूजन, रुद्राभिषेक व रासलीला मंचन के साथ दिव्य अनुभव प्रदान करेगा।
श्री महंत योगेश पुरी ने कहा कि रामलीला महोत्सव का उद्देश्य केवल भगवान और भक्त के बीच सीधा संबंध स्थापित करना है। यहाँ हर जाति-धर्म का स्वागत है। यह महोत्सव गाँव की आध्यात्मिक पहचान को सुदृढ़ करने का माध्यम है। मंगलवार को श्री राम जन्म लीला का मंचन होगा।
इस अवसर पर लक्ष्मीकांत राजावत, अमर गुप्ता, सुधीर यादव, एमजीएल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
26 को निकलेगी भव्य राम बारात
26 सितम्बर को भव्य श्रीराम बारात निकाली जाएगी, जिसमें 24 से अधिक झाँकियाँ होंगी। इसके अतिरिक्त इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा के निर्देशन में बालिकाएँ नारी सशक्तिकरण का संदेश देती हुई प्रस्तुतियाँ करेंगी। दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु श्रवण गंगा समिति के सूर्य प्रताप सिंह द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। पूर्णिमा को सोरों गंगा स्नान के लिए विशेष बस सेवा भी चलाई जाएगी।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025