मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा, मुसलमान बने बिना फहद दे शादी नहीं स्वरा-फहाद की शादी को मानने से इंकार किया, शरिया लॉ का दिया हवाला

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा, मुसलमान बने बिना फहद से शादी नहीं कर सकती स्वरा भास्कर, शरिया लॉ का दिया हवाला

ENTERTAINMENT

 

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वरा-फहाद की शादी को मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि स्वरा-फहाद ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी नहीं की है, इसलिए वो इस शादी के एक्सेप्ट नहीं कर सकते। मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि शादी शरिया लॉ के तहत नहीं हुई है इसलिए इस्लाम में ऐसी शादी का कोई वजूद नहीं है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि स्वरा भास्कर बिना इस्लाम कबूल किए फहाद से शादी नहीं कर सकतीं।

6 जनवरी को दोनों ने कोर्ट में की शादी

6 जनवरी को स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत कोर्ट में शादी के पेपर्स दाखिल किए और शादी कर ली। स्वरा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि उन्होंने अभी कोर्ट में शादी की है लेकिन अगले महीने तक वो ट्रेडिशनल तरीके से शादी करेंगे।

अब शहनाई वाली शादी की तैयारी कर रही हैं स्वरा

कोर्ट मैरिज करने के बाद स्वरा अब शहनाई वाली शादी करने के लिए तैयारी कर रही हैं। स्वरा ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी के लिए अपनी मां की साड़ी और जेवर पहने थे। साथ ही उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh