महाराष्ट्र में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सेशंस कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है. दोनों ने ज़मानत के लिए मुंबई सेशंस कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था लेकिन सेशंस कोर्ट ने सरकारी वकील को 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा है, इसके बाद ही ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी.
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ़्तार किया था. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मुंबई पुलिस ने उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी. जिसके ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था. कल बॉम्बे हाई कोर्ट ने एफ़आईआर रद्द करने की नवनीत और रवि राणा की याचिका रद्द कर दी थी. जिसके बाद दोनों ज़मानत के लिए सेशंस कोर्ट पहुँचे थे.
-एजेंसियां
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026