फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एयरबस अटलांटिक कंपनी के क्रिसमस डिनर के बाद 700 से अधिक कर्मचारी बीमार पड़ गए हैं.
एआरएस हेल्थ केयर के अनुसार कंपनी के पश्चिमी फ्रांस स्थित साइट के कर्मचारियों ने डिनर के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की.
संगठन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि बड़े पैमाने पर हुई फूड पॉइज़निंग के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्रिसमस से पहले दिए गए इस डिनर की दावत की मेन्यू में ऐसा क्या था, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. हालांकि एयरबस अटलांटिक ने इस मामले पर बीबीसी के सवालों का अभी तक जवाब नहीं दिया है.
एयरबस अटलांटिक दुनिया की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस की सहयोगी कंपनी है. यह पांच देशों में 15 हज़ार लोगों को रोज़गार देती है.
पूरे एयरबस समूह में 1,34,000 लोग काम करते हैं. यह समूह विमान, हेलीकॉप्टर, रक्षा, अंतरिक्ष और सुरक्षा उद्योगों के लिए काम करता है.
-एजेंसी
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025