मोनिका बता रहीं टीके के फायदे

REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)।  जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम मिशन शक्ति व अन्य विभागीय योजनाओं के साथ-साथ टीकाकरण को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहीं हैं। मोनिका महिलाओं को उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।  

मोनिका  बताती हैं कि वह करीब तीन वर्ष से महिला कल्याण विभाग हाथरस में महिला कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात हैं। यहां से महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है।  महिला कल्याण विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मी बाई एवं बाल सम्मान कोष, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 आदि कार्यक्रम चला रहा है।  

मोनिका ने बताया कि महिला कल्याण विभाग आम जनता से जुड़ा हुआ विभाग है।टीका लगवाने को लेकर गांव की महिलाओं में डर देखा जाता है। मोनिका  महिलाओं के मन से टीका लगवाने को लेकर व्याप्त भ्रांति को दूर करने के साथ ही उन्हें इसके फायदे भी बताने में जुटी हैं । इसके साथ ही उन्हें समझाया की कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोना, आवश्यक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ टीके की दोनों डोज लगवाना अति आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं को टीकाकरण का महत्व बताया कि  वैक्सीनेशन कोरोना को मात देने में पूरी तरह से कारगर है। इसको लेकर उड़ाई जा रही कोई भी अफवाह निरर्थक है । टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का माध्यम है। अफवाह पर ध्यान न दें। जब भी मौका मिले तो स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर अनिवार्य रूप से कोरोना की वैक्सीन लगवाएं।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोग अब काफी सकारात्मक होते जा रहे हैं। वैक्सीन को लेकर लोगों के नजरिए में बदलाव आया है।  जागरूकता अभियान में पुरुष भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर की जा रही जन जागरूकता से सभी लोग टीके के महत्व को समझ रहे हैं।

जनपद में लोग बढ़चढ़ कर टीका लगवा रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि टीका लगने के बाद भी मास्क का प्रयोग करना जारी रखें। जनपद में काफी अच्छी संख्या में टीकाकरण के लिए लोग बूथों पर पहुंच रहे हैं।