मेघालय मुख्यमंत्री के ऑफिस पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे – Up18 News

मेघालय मुख्यमंत्री के ऑफिस पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

NATIONAL

 

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के तुरा में बने सीएम ऑफिस पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया। संगमा सुरक्षित हैं, लेकिन उनके पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। तुरा शहर में तत्काल प्रभाव से रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जिस समय हमला हुआ उस समय मुख्यमंत्री कोनराड संगमा अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (ACHIK) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (GHSMC) के प्रतिनिधियों के साथ बात कर थे। ये संगठन पिछले 14 दिनों से तुरा को विंटर कैपिटल बनाने की मांग करने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इनके प्रतिनिधियों को सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया था।

बातचीत करीब पूरी हो गई थी तभी अचानक भीड़ आई और पथराव करने लगी। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ ने सीएम ऑफिस का गेट तोड़ने की भी कोशिश की।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने हिंसा में घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया है। संगमा के घायल सुरक्षाकर्मियों से बातचीत के वक्त की तस्वीर मीडिया में सामने आई है। फोटो में घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर पड़े दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घायल कर्मियों के लिए 50 हजार रुपए की मदद और इलाज का खर्च देने की घोषणा की है।

सिविल सोसाइटी ग्रुप का कहना है कि 1972 में मेघालय को पहली बार राज्य का दर्जा मिला था। तब तुरा को राजधानी बनाने का वादा किया गया था। आंदोलन करने वाले यहां मिनी सचिवालय के लिए भी राजी हैं।

उनका कहना है कि गारो हिल्स में रहने वाले सभी समुदायों के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए विंटर कैपिटल बनाना ही एकमात्र तरीका है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री एक बैठक कर रहे थे जब प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और पथराव किया. मुख्यमंत्री काफी देर तक अपने कार्यालय में ही फंसे रहे, कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा- ऑफिस पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (ACHIK) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (GHSMC) के प्रतिनिधियों के साथ बात कर रहे हैं। उनकी कुछ मांगे हैं। इन संगठनों के प्रतिनिधि भी नहीं जानते कि हमलावर कौन हैं। ये बाहर से आए हुए लोग थे। इनका पता लगाया जा रहा है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh