आगरा: सेवापर्व पखवाड़ा-2025 के तहत आज बाह तहसील में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ द्वारा आयोजित 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ बाह की विधायक श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यह प्रदर्शनी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, न्यू इंडिया @ 2047 के संकल्प तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की जा रही है।
मुख्य अतिथि का संबोधन
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन बेहद प्रेरणादायक है। एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने अपनी मेहनत, व्यक्तित्व और कृतित्व के बल पर देश का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम सभी को योगदान देना चाहिए।
उन्होंने प्रदर्शनी को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यहां आने वाले लोग न केवल प्रधानमंत्री के जीवन दर्शन से परिचित होंगे बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
योगी सरकार की उपलब्धियां
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज “बीमारू” से “बेमिसाल” प्रदेश में बदल चुका है। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग तक पहुंच रही हैं, जिससे गरीब, मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है।
आयोजन में उपस्थित गणमान्य
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा, श्री भरत सिंह चौहान, श्री संतोष गहलोत समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार व आमजन उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी ने इसकी सराहना की।
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025