Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। विश्व सनातन धर्म रक्षक दल द्वारा आयोजित 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ करते हुए पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम की प्रत्येक लीला समुद्र तट स्थित मछुहारे की झोंपड़ी से हिमालय के तपोवन तक आदर्श चरित्र की सन्देश वाहिका रही है और इस सन्देश के कारण ही आज भारत विश्व गुरु है।
मधुरिम कंठ से मंगलाचरण का गायन किया तो दर्शक भक्ति विभोर हो उठे
गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती प्रांगण में सुसज्जित विशाल मंच पर ब्रज नाट्य दल के प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नारद मोह लीला के प्रारम्भ से पूर्व व्यास पीठ पर विराजमान जितेन्द्र चतुर्वेदी ने मधुरिम कंठ से मंगलाचरण का गायन किया तो दर्शक भक्ति विभोर हो उठे। रामलीला मंचन के प्रमुख कलाकार थे राहुल चतुर्वेदी, राघव चतुर्वेदी, प्रसिद्ध चतुर्वेदी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुल्लू चतुर्वेदी, महेन्द्र चतुर्वेदी तथा में विनोद चतुर्वेदी।
शासन, के निर्देशों के अनुसार सीमित दर्शकों की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया
कार्यक्रम का संचालन राधा विहारी गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संरक्षक विपिन स्वामी ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा अनेक वर्षों से वृहद स्तर पर रामलीला की जाती रही हैं। इस वर्ष कोरोना संकट के कारण विपरीत स्थितियों में उस स्तर पर आयोजन कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था किन्तु परम्परा को जीवित बनाये जाने की दृष्टि से शासन, के निर्देशों के अनुसार सीमित दर्शकों की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया है। आयोजन स्थल को सेनिटाइजिंग के अतिरिक्त ‘6 फुट की दूरी एवं मास्क जरूरी’ का अनुपालन किया गया था। समारोह के अन्त में ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
- मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज - April 17, 2025
- Agra News: भाजपा ने आयोजित की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया संबोधित - April 17, 2025
- Agra News: जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, तो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान - April 17, 2025