यूपी के मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे किनारे स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में प्लास्टिक कारोबारी पंकज जैन की पत्नी मनी जैन की हत्या से सनसनी फैल गई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद लाखों के आभूषण व नकदी लूटकर फरार हो गए। देर शाम हुई वारदात से पुलिस विभाग हरकत में आ गया। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ अपार्टमेंट के चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हाईवे किनारे स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में पंकज जैन परिवार के साथ रहते हैं। शहर के मोहल्ला चौक बाजार में उनका प्लास्टिक का कारोबार है। रोजाना की भांति रविवार सुबह वह अपनी दुकान पर चले गए। घर पर उनकी पत्नी मणि जैन, उनके पिता एवं बच्चे थे। पत्नी मणि दूसरे कमरे में, जबकि ससुर दूसरे कमरे में थे। ससुर की तबीयत खराब रहती है, वह बोल नहीं पाते हैं।
बताते हैं शाम करीब पांच बजे कुछ युवक उनके आवास पर प्रवेश कर गए। हमलावरों ने मणि जैन की धारदार हथियार से हत्या की और फिर लाखों के आभूषण व नकदी समेट कर भाग गए। कुछ देर बाद घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।
- Agra News: एत्मादपुर में प्रेम प्रसंग का बवाल, सड़क पर युवती की सरेआम पिटाई, एक घंटे तक चला हंगामा, वीडियो वायरल - December 30, 2025
- मुंबई में ‘द प्लैटिनम’ का भव्य उद्घाटन, लग्ज़री डाइनिंग और नाइटलाइफ़ को मिला नया ठिकाना - December 30, 2025
- Agra News: सेना के परिवार की बेटी एशिया वर्मा ने पास की एनडीए, अफसर बनने की ओर बढ़ाया मजबूत कदम - December 30, 2025