आगरा। देवनागरी संस्था ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि डॉ. राजेंद्र मिलन रहे, जबकि अध्यक्षता राज बहादुर राज ने की। विशिष्ट अतिथि ब्रज कवि डॉ. राघवेंद्र शर्मा राघव रहे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. यशोयश थे जबकि संचालन कवयित्री चारू मित्रा ने किया। इस अवसर पर गंगाशरणम् मासिक पत्रिका के नवीन अंक का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम में कई कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इनमें कवि डॉ. यशोयश, कुमार ललित, चारू मित्रा, पूजा ‘प्रियल’, वंदना चौहान, पदमावती पदम, भूपिंदर कौर, और अनुपमा दीक्षित शामिल थे। सभी कवियों ने अपनी रचनाओं को बहुत ही जोशभरे अंदाज में प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति को सम्मानित करना और उनके बलिदान को याद करना था। कार्यक्रम के आयोजकों और प्रतिभागियों ने इस अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Agra News: 15 वर्षीय छात्रा रहस्यमयी तरीके से लापता, दो दिन से कोई सुराग नहीं, परिजनों में बढ़ी चिंता - October 26, 2025
- Agra News: थाने से महज़ 250 मीटर दूर दबंगों का तांडव, छात्र की पिटाई, घरों पर पथराव और लहराया हथियार, सीसीटीवी फुटेज वायरल - October 26, 2025
- Agra News: थाने से महज़ 250 मीटर दूर दबंगों का तांडव, छात्र की पिटाई, घरों पर पथराव और लहराया हथियार, सीसीटीवी फुटेज वायरल - October 26, 2025