रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे हैं। रायबरेली में कांग्रेस सांसद पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सियाचीन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मुलाकात की।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शहीद की मां ने कांग्रेस नेता की तारीफ की और अग्निवीर योजना की मुखालफत की। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी कह रहे हैं, उससे उम्मीद है कि अग्निवीर योजना खत्म होगी।
उन्होंने आगे कहा कि, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लगा कि वो फौजियों को लेकर बहुत ही गंभीर हैं और उनके बारे में सोचते भी हैं। इस दौरान मंजू सिंह बेटे शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को यादकर भावुक हो गईं। बताया कि अंशुमान उनके बड़े बेटे थे और अभी उनकी एक बेटी और बेटे छोटे हैं जो पढ़ रहे हैं।
मंजू सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी को उन्होंने बीते दिनों राष्ट्रपति भवन में देखा था। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी जब बोलते हैं तो उनको सुनती भी हों। उनकी इच्छा थी कि एक बार राहुल गांधी से मुलाकात हो। जब इच्छा जाहिर की तो फोन नंबर लिया और फिर रायबरेली में मिलने का समय मिला। मंजू सिंह ने कहा फौज में अग्निवीर योजना सही नहीं है। बताया कि राहुल गांधी से इस मसले पर बात हुई तो इस दौरान लगा कि वह इस योजना पर रोक लगा कर रहेंगे।
- Agra News: झगड़े के बाद पति, पत्नी ने काट लीं हाथ-पैर की नसें, बेटे ने 112 पर कॉल किया और देवदूत बन पुलिस ने बचाई जान - June 18, 2025
- Agra news: छत पर सोती मां और उसके दो मासूम बच्चों को सांप ने डंसा, दोनों मासूमों की मौत, माँ हॉस्पिटल में भर्ती - June 18, 2025
- Beyond Asanas: How ReVibe’s Certified Mentors Are Redefining Women’s Wellness - June 18, 2025