मन की बात: जन-जन की बात” – सांसद नवीन जैन ने कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

स्थानीय समाचार

आगरा। रविवार को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण का सामूहिक श्रवण शास्त्रीपुरम स्थित अमल गार्डन में बूथ संख्या 22 पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन व भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने भाजपा दीनदयाल मंडल के कार्यकर्ताओं संग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना।

सांसद नवीन जैन ने कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विचार सदैव प्रेरणादायी रहते हैं। आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन और राष्ट्र निर्माण पर उनका संदेश देशवासियों को नई ऊर्जा प्रदान करता है।

‘मन की बात’ केवल संवाद नहीं, बल्कि यह कार्यक्रम देशवासियों की आकांक्षाओं, उपलब्धियों और जीवन के प्रेरक प्रसंगों को साझा करने का माध्यम है। प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक के सामान्य नागरिकों के अनुभवों को जिस सहज और गहन रूप से प्रस्तुत किया जाता है, वह हर बार एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री जी जिस तरह देश के कोने-कोने की सकारात्मक कहानियों को सामने लाते हैं, वह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका मार्गदर्शन हमें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करता है। हर नागरिक यदि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अपनाए तो आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाएगा।”

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री जी के संदेश को आत्मसात करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक प्रयोग करना केवल आर्थिक मजबूती का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। जब हर घर, हर बाज़ार और हर नागरिक ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का संकल्प अपनाएगा, तभी भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेज़ी से अग्रसर होगा और विश्व में नई पहचान बनाएगा।

सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा, अनिल सारस्वत, मंडल अध्यक्ष राहुल जैन, पार्षद निरंजन केन, पार्षद गौरव शर्मा, पार्षद रवि करोतिया, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, मंडल मंत्री प्रदीप कौशिक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh