आगरा।कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि जी ने आज आगरा में घटित घटना से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की मैं शुरू से आगरा मे अमन चैन का पक्षधर रहा हू और ऐसे किसी विवादित मुद्दे का समर्थक नहीं हू जिससे शहर की फिजा खराब हो मैं तो अखाड़े के निर्देश पर की आगरा मे किसी संत के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है पता करने गया वहा जाकर पता चला की वह जगतगुरु है संत के नाते मेरी सहानभूति उनके साथ थी लेकिन शिवलिंग स्थापना मुद्दे से मेरा कोई लेना देना नही है क्योंकि मैं ऐसा कोई कृत्य नही करना चाहता जिससे शहर की इमेज खराब हो और मैं बहुत बहुत साधुवाद देता हूं ।
ए डी एम प्रोटोकॉल और एस पी सिटी आगरा के सामने उन्होंने खुद जगतगुरु को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने तब उन्होने अपने पैर वापिस खीच लिए।
प्रशासन और शासन को जिन्होंने इतने धैर्य से ये मुद्दा निपटाया।
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025