उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल मेंदांता में मर चुके व्यक्ति के इलाज के नाम पर पैसे वसूली का आरोप का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें परिजनों ने मेदांता हॉस्पिटल में चार दिन पहले मृत व्यक्ति का इलाज दिखाकर पैसे वसूली का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि फर्जी इलाज के नाम पर 7.5 लाख रुपये की वसूली की गई।
#ViralVideos : राजधानी के प्रतिष्ठित मेदांता हॉस्पिटल में चार दिन पहले मर चुके मरीज को आईसीयू में रखकर इलाज के नाम पर वसूली का आरोप। #medantahospital #मेदांताहॉस्पिटल #medanta #Lucknow pic.twitter.com/V6nFyeXiQN
— princy sahu (@princysahujst7) December 29, 2023
शव ले जाने के लिए फिर लाखों का बिल पकड़ा दिया
वायरल वीडियो हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए परिजन कह रहे हैं कि मरीज की मौत के बाद भी आईसीयू में चार दिन तक वेंटिलेटर पर रखकर फर्जी इलाज के नाम पर वसूली करता रहा।अब शव ले जाने के लिए फिर लाखों का बिल पकड़ा दिया गया है। वायरल वीडियो में परिजनों का कहना है कि साढे चार लाख के स्टीमेट से चौदह लाख बिल पहुंचा दिया गया । साढ़े सात लाख पहले जमा है।
निदेशक डॉ राकेश कपूर ने हॉस्पिटल पर लगे आरोप को बेबुनियाद
यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीं मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने हॉस्पिटल पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि परिजनों को मरीज की स्थिति के बारे में बता दिया गया था। छह दिनों तक इलाज किया गया और मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।
-एजेंसी
- मीट एट आगरा 2025: जूता उद्योग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 7 नवम्बर से, 250+ एग्जीबिटर्स करेंगे शिरकत - October 27, 2025
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025