राजधानी लखनऊ के एक गालीबाज सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में सिपाही दबंगई करते हुए महिला को धमका रहा है। यही नहीं महिला को अपशब्द बोलते हुए मुकदमें में और धाराएं बढ़ाने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और सिपाही को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सिपाही रंजन प्रताप सिंह और महिला के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इस मामले में वो विजयनगर चौकी पर पहुंचे थे। चौकी के अंदर महिला ने सिपाही से अपना सामान लौटाने को कहा। इस पर पुलिसकर्मियों के सामने सिपाही भड़क गया और महिला को धमकाना शुरू कर दिया। यही नहीं उसने महिला को अपशब्द भी कहे और मुकदमें में और धाराएं बढ़ावाने की कही।
मौजूद पुलिसकर्मियों ने सिपाही को शांत करने का प्रयास किया पर वह नहीं माना। चौकी में हुई इस घटना का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही रंजन प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
-एजेंसी
- कफ सिरप तस्करी रैकेट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार - December 2, 2025
- योगी कैबिनेट के अहम फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’, खिलाड़ियों को मिली बड़ी राहत - December 2, 2025
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025