Lucknow Ekana Stadium : आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ की जनता का उत्साह चरम पर है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Lucknow Ekana Stadium) में हो रहे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच के मैच में हजारों की तादाद में दर्शकों का हुजूम उमड़ा है। इसकी एक झलक राष्ट्रगान के दौरान भी देखने को मिली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच के दौरान जब स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ। तो वह क्षण हर भारतीय के लिए बेहद ही अद्भुत रहा है, क्योंकि एक सुर में तमाम दर्शकों ने खड़े होकर राष्ट्रगान के प्रत्येक शब्द का उच्चारण किया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#Goosebumps #NationalAnthem #EkanaStadium #Lucknow #IndiaVsEngland #INDvENG #INDvsENG #ENGvsIND #RohitSharma #ViratKohli
Lucknow Ekana Stadium : अद्भुत क्षण का गवाह बना तहजीब का शहर लखनऊ, एक साथ 50 हजार से ज्यादा लोगों ने गाया राष्ट्रगान, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे pic.twitter.com/8awG9tEcI0— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 29, 2023
बताते चलें कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो में राष्ट्रगान जब भारत का राष्ट्रगान स्टेडियम में बजना शुरू हुआ। तब सभी फैंस खड़े हो गए और एक सुर में राष्ट्रगान का गीत गाने लगे। यह दृश्य वास्तव में हर भारतीय के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य है। यही कारण है कि लखनऊ के मैच के लिए पहले से ही फैंस में उत्सुकता बढ़ी हुई थी।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025